देवास पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, चौबीस घंटे से भी कम समय में हत्या आरोपियों किया गिरफ़्तार ।

देवास पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, चौबीस घंटे से भी कम समय में हत्या आरोपियों किया गिरफ़्तार ।
देवास पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, चौबीस घंटे से भी कम समय में हत्या आरोपियों किया गिरफ़्तार ।
देवास पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, चौबीस घंटे से भी कम समय में हत्या आरोपियों किया गिरफ़्तार ।
 मुख्यमंत्री श्री चौहान  की अपराध के विरुद्ध  ज़ीरो टॉलरेंस का पालन करते हुए आरोपियों के तोड़े अवैध निर्माण ।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर व कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला व पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के मार्ग दर्शन में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई कर उन के अवैध निर्माणों को ध्वस्त भी किया जा रहा है।
    एडिशनल एसपी श्री मंजीतसिंह चावला तथा एसडीएम श्री प्रदीप सोनी ने बताया
पेट्रोल पंप पर सीगरेट पीने को लेकर पांच लोगों ने एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद प्रशासन पूरी तरह सजग होते हुए आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया तथा उन्हें जेल भेजा गया। इसी के साथ 
  जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा
मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के ढाबे का ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद आरोपियों के मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू कर मकान तोड़े गए।
उन्होंने बताया कि सोमवार रात को भोपाल रोड स्थित ग्राम जेतपुरा के समीप सूर्यांश सेल्स पेट्रोल पंप पर सीगरेट नहीं पीने की बात पर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने मिलकर चाकू से वार कर जोजनसिंह की हत्या कर दी थी। जबकि एक अन्य युवक राहुल  पिता जालमसिंह निवासी खटांबा गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसका उपचार इंदौर में जारी है। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने इस प्रकरण के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
इन पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
बीएनपी थाना पुलिस ने बताया कि पांच आरोपियों में समीर पिता शब्बीर उम्र 20 , फैजान पिता शाकिर उम्र 19 निवासी पठानकुआं , फिरोज उर्फ अल्टू पिता शाफिक शाह निवासी पठानकुआं , जफर उर्फ काजू, इरशाद को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
  इनके मकान किए ध्वस्त
आरोपियों के द्वारा भोपाल रोड़ पर ढाबा संचालित किया जाता था। घटनाक्रम के बाद उसे जिला प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया था। 
आरोपियों के त्वरित मकान जमींदोज करने की कार्रवाई शुरु की जिसमें समीर के पठानकुआं,  फेजान निवासी वारसी नगर के मकान को ध्वस्त करने की कारवाई की गई।
इनका कहना है
मामले को लेकर एडिशनल एसपी मंजीतसिंह चावला ने बताया कि कल रात भोपाल रोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर सीगरेट पीने की बात पर विवाद हुआ था। जिसमें हमने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मकान को ध्वस्त करने की कारवाई  की गई। कल रात भोपाल रोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर सीगरेट पीने की बात पर विवाद हुआ था। जिसमें हमने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इनके पर की कार्यवाई 
हत्या के आरोपियों के अवैध मकान किए ध्वस्त,हाइवे ढाबा भी ज़मींदोज़ किया गया है जिनमे
 फिरोज उर्फ अल्तु पिता सफिक शाह उम्र 24 साल निवासी पठान कुआ,  जफर उर्फ काजू पिता शाकिर खां मेवाती उम्र 22 साल निवासी मोहसिनपुरा,  फेजान पिता शाकिर कुरेशी उम्र 19 साल निवासी पठानकुआ, इरशाद पिता अनवर खां उम्र 21 साल निवासी अमरपुरा,  समीर पिता शब्बीर खां उम्र 20 साल निवासी मोहसिनपुरा
सभी पांचो आरोपियों को तत्काल गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा चुका है।आरोपी अल्तू का मकान ग्राम अमरपुर में ध्वस्त किया गया।
फैजान का मकान नुसरत नगर , समीर और ज़फ़र का तीन मंज़िला मकान पठन ख़ान , इरशाद का मकान बढ़ा बाज़ार , आरोपी समीर का ढाबा ग्राम जामगौद शामिल है।