3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया अपराधी गिरफ्तार किया
वांछित अपराधी हसन खान 2009 से चोरी के मुकदमें में फरार चल रहा था
3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया अपराधी गिरफ्तार किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलावडा अलवर पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्विनी गौतम एवं पुलिस उपाधीक्षक वृत्त रामगढ कमल मीणा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गोरक्षा चौकी अलावड़ा के चौकी इंचार्ज राजेंद्र रसिया ने चौकी पर तैनात पुलिस जाब्ते के सहयोग से 13 वर्षों से फरार अपराधी हसन खान पुत्र रायखान निवासी जहान पुर थाना रामगढ़ को अलावड़ा गोरक्षा चौकी इंचार्ज राजेंद्र रसिया ने चौकी पर तैनात जाप्ते के सहयोग से गिरफ्तार किया है । चौकी इंचार्ज राजेन्द्र रसिया ने बताया कि वांछित अपराधी हसन खान 2009 से चोरी के मुकदमें में फरार चल रहा था । जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी जिसे हैड कांस्टेबल राजेन्द्र रसिया कांस्टेबल बगल गुर्जर दिनेश मीणा संतराम गुर्जर रामचरण मीणा की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है । इस वांछित अपराधी पर भरतपुर एसपी द्वारा ₹ 3000 का इनाम घोषित किया हुआ है । इसे गिरफ्तार कर रिमांड थाना भेजा गया है । वहा से कोर्ट में पेश किया जाएगा ।