आसमान से गिरी राहत की बूंदे,गर्मी व उमस से मिली लोगों को राहत

आसमान से गिरी राहत की बूंदे,गर्मी व उमस से मिली लोगों को राहत

आसमान से गिरी राहत की बूंदे,गर्मी व उमस से मिली लोगों को राहत

:पुराने शहर की सड़कें नदियों में हुई तब्दील

KTG सामाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर

वागड़ के रास्ते से प्रवेश करने वाले मानसून का पिछले ग्रामीण क्षेत्रो को छोड़ कर शहरवासियो से रूठे चले रहे मानसून ने मंगलवारदेर शाम शहरवासियों के लिए आसमान से राहत की बूंदे गिराई। मंगलवार को शाम करीब 7 बजे शहर के आसमान पर काले बादलों का जमघट लगने के साथ तेज़ हवाए चलने से लोगों को उमस ओर गर्मी से राहत दिलाई। शहर में करीब आधे घंटे तक तेज बारिश ने गिरने से पुराने शहर के भोईवाड़ा, दर्जीवाडा, मोची बाज़ार,पातेला,घाटी, महारावल स्कूल व फराशवाड़ा मोहल्ले की सड़कें पूरी तरह से नदियों में तब्दील हो गई।