75 वाँ आजादी का अमृत महोत्सव
75 वाँ आजादी का अमृत महोत्सव जयपुर के सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम
75 वाँ आजादी का अमृत महोत्सव
आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । जयपुर शहर के मानसरोवर स्थित सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में।
कार्यक्रम की शुरूआत मंच संचालक महावीर प्रसाद शर्मा कि देशभक्ति कविता से हुई तथा डॉ रोहिणी शर्मा, पवन चावला ने डांस, कृतिका खंगारोत, ऋषभ पाराशर ने सिंगिंग, डॉ मेघा शर्मा, संदीप सोलंकी ने पोएट्री, मनोज कुमार शर्मा, गौरव कुमार ने ड्रॉइंग, प्रवीण कुमार, यश लेखवानी ने कॉमेडी व राखी, तथा सुरेश गौतम और कमल बड़गुर्जर ने हैंडराइटिंग कॉम्पिटिशन में जज की भूमिका निभाई । प्रधानाध्यापिका ज्योति गुप्ता, सेक्रेटरी अल्पेश पटेल, ममता मैम, पुजा जैन, पूनम मैम, बबीता मैम, शालु नाथावत, ट्विंकल मैम, तथा Team wtp ने सभी की हौंसला अफजाई की और देशभक्ति कविताएं, भाषण दिये। wtp वर्ल्ड ट्रेंड पोएट्री व शाला प्रशासन की ओर से विजेताओं को मेडल व प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया।