फर्जी पत्रकार पर रासुका 6 माह की जेल कलेक्टर ने दिए आदेश
ढाबा, होटल, जिम, कॉलोनाइजर,व् व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से जबरन वसूली करता था
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
कलेक्टर ने बुधवार को फर्जी मीडियाकर्मी पर रासुका के तह्त कारवाई की है। उसे अब 6 माह तक जेल में रहना पड़ेगा। कलेक्टर ने सभी सरकारी अधिकारियों को भी ऐसे मीडियाकर्मियों से दूरी बनाने की बात कही है। फिलहाल मीडियाकर्मी अभी विजयनगर पुलिस के रिमांड पर है। प्रशासन ने ब्लैकमेलिंग का गौरखधंधा चलाने वाले गिरोह पर प्रहार शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने जबरन वसूली की कई शिकायतों पर फर्जी पत्रकार देवेंद्र मराठा के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए उसे रासुका के तहत 6 महीने के लिए निरुद्ध कर दिया है। देवेन्द्र को पहले लसूड़िया पुलिस ने उसके घर अयोध्या नगरी,नंदा नगर से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उस पर भंवरकुआ,विजयनगर ओर खजराना में मामले दर्ज किए गए थे। देवेंद्र मराठा के ख़िलाफ़ ढाबा,होटल,कालोनाइज़र, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और ज़िम संचालकों ने सांध्य दैनिक अख़बार में खबर छापने के नाम पर जबरिया वसूली की शिकायत दर्ज करवाई थी।