लोक समाज पार्टी का नासिक जिला महाराष्ट्र में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर लोक समाज पार्टी की जबरजस्त एंट्री।

लोक समाज पार्टी का नासिक जिला महाराष्ट्र में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर लोक समाज पार्टी की जबरजस्त एंट्री।

KTG समाचार (ब्यूरो चीफ) - नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, जिला- सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।

नासिक :  आज दिनांक- 22-4-2023 अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर लोक समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तलवाड़े दिगर जिला नासिक में स्थापित शिवाजी महाराज के मूर्ति पर माल्या अर्पण लोक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा (ऐडवोकेट) ने किया। उसके बाद तलवाड़े ग्राम पंचायत भवन में एक जनसभा किया गया जिसकी अध्यक्षता लोक समाज पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष मनोहर नानाजी अहिरे ने किया। उक्त अवसर पर समाधान देवाजी,दीपक नानाजीअहीरे, सुनील दयाराम आहिरे, बाला साहब ठाकरे, विष्णु गवली,संदीप बोरसे, कौतिक दादाजी अहीरे,देवा तात्या, अरुण गवली,मोटा भाई अहिरे विश्वनाथ बाघ, दिनेश कुंवर,सुदाम अप्पा , सरपंच जाना भाई पवार, उप सरपंच दिलीप ठाकरे, राजाराम पांडू अहीरे, गनी पाटिल, वसंत अहीरे, किरण दोषीराम, नानाजी बाबूराव अहीरे ज्ञानेश्वर खैरनार,हेमंत वामन पवार, कालू डमसे, विलास बादल गौड़ा, कैलाश ठाकरे पोपट माहरा राम दास ठाकरे, काडू बापू, मधुकर रामा अहीरे, गुंजाल सर के साथ महिलाओं रोशनी अहीरे, कविता कविता अहीरे गायत्री जया भामरे,संगीता अहीरे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

    उक्त अवसर पर लोक सभा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा (एडवोकेट) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर लोक समाज पार्टी का नाशिक जिला महाराष्ट्र के तलवारे दिगर में लोकतंत्र की मजबूती का बीजारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि 1991 देश या प्रदेशों की सरकारों ने बेरोजगारी बढ़ाने के सिवाय रोकने का कोई काम नहीं किया जिससे पूरे देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है।

    केंद्र में कांग्रेस के खिलाफ 2014 में देश की जनता ने इससे आशा से परिवर्तन किया कि जो समस्याएं बेरोजगारी महंगाई निजीकरण ठेकेदारी की है उससे यह मोदी सरकार निजात दिलाएगी लेकिन देश की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है क्योंकि जो समस्याएं कांग्रेश के शासन में थी उससे कई गुना बेरोजगारी निजीकरण ठेकेदारी किसानों की समस्या बढ़ती चली गई। उन्होने आगे कहा कि बेरोजगारी के खिलाफ लोग समाज पार्टी का चिंतन यह है कि जो बंद कारखाने हैं उनको पुनः चालू किया जाएगा और 1991 के पहले जिस तरह भारत सरकार सरकारी कारखाने लगवाने का विकल्प जारी रखी थी उसको भी लोक समाज पार्टी की सरकार जारी रखेगी जो पद खाली है उनको साल डेढ़ साल के अंतर्गत तुरंत भरा जाएगा।

     उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 पर लोगों को आगाह किया कि यह नई शिक्षा नीति 2020 एक वर्णवादी व्यवस्था के तहत लाई गई है जो संविधान के अनुच्छेद 14 का खुला उल्लंघन है इस नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बहुत बड़ी आबादी के बच्चों को सिर्फ कारीगर बनाने की योजना है।इस तरह से देखा जाए कि जिस तरह से महाभारत काल, रामायण काल या मुगल काल में लोगों से शिक्षा छीन ली गई थी पढ़ने नहीं दिया जाता था उसी प्रकार भारत सरकारऔर प्रदेश की सरकारें अब हायर एजुकेशन इतना महंगा कर दी है कि लोगों को पढ़ने से बेदखल कर दिया गया है।

     यह पर किसानों ने अपनी समस्याओं को सुनाया जिसमें प्याज के टमाटर,कपास अन्य कृषि उत्पाद के दाम उचित रूप में नहीं उन्होने यह घोषणा कि चाहे सेंटर में लोक समाज पार्टी की सरकार बने या राज्यों में सरकार बने दोनों स्तर पर लोक समाज पार्टी की सरकार देश के किसानों को हर कृषि उत्पाद पर कम से कम ₹10 प्रति किलो अतिरिक्त दाम देगी और इस प्रकार किसानों किसानों के आय में बढ़ोतरी होगी। उन्होने स्पष्ट करते हुऐ कहा कि जो किसानों जो कृषि उत्पाद बाजार में बिकेंगे उसके अलावा ₹10 प्रति किलो हर उत्पाद पर लोक समाज पार्टी की अतिरक्त पैसा देगी। ऐसे योजना को सुनकर के वहां पर बैठे सैकड़ों लोगों ने लोक समाज पार्टी के इस विजन को तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया और उन लोगों ने यह वादा किया कि आने वाले समय में वे लोग अन्य जिलों में लोक समाज पार्टी का यह पौधा बडा किया जाएगा।

मनोहर नानाजी अहीरे

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र,

लोक समाज पार्टी

7620189763