मिशन शक्ति फेस-4.0” अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा 'गुलाबी बूथ' (Pink Booth) का उद्घाटन।
मिशन शक्ति फेस-4.0” अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा 'गुलाबी बूथ' (Pink Booth) का उद्घाटन।
रायबरेली- उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वाबलंबन हेतु संचालित “मिशन शक्ति फेस-4.0” अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 09 नवम्बर 2023 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी द्वारा भदोखर थानाक्षेत्र अन्तर्गत मुन्शीगंज में 'गुलाबी बूथ' (Pink Booth) का उद्घाटन किया गया । इस बूथ का मुख्य उद्देश्य महिला संबंधी शिकायतों को सुनने तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु बनाया गया एक सुविधाजनक सहायता केन्द्र है। गुलाबी बूथ में सिर्फ महिला पुलिसकर्मी (Lady Police) 08-08 की 03 शिफ्टों 24 घंटे तैनात होंगी जिससे महिलाओं/बालिकाओं को शिकायत दर्ज कराने में कोई झिझक अथवा संकोच न हो तथा उनकी शिकायतों का उचित, गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण कराया जा सके। गुलाबी बूथ का संचालन महिलाओं/ बालिकाओं की शिकायतों के निस्तारण हेतु किया गया हैं, परन्तु पुरुष भी यहां आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं । यह गुलाबी बूथ जनपद के 07 स्थानों पर स्थापित किये गये हैं ।