पलामू उपायुक्त की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति की बैठक संपन्न

बैठक में 16 प्रस्तावों के अनुमोदन पर बनी सहमति

पलामू उपायुक्त की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति की बैठक संपन्न
उपायुक्त पलामू

KTG समाचार-मुकेश कुमार श्रीवास्तव डाल्टनगंज पलामू (झारखण्ड)

अनुकंपा से संबंधित आवेदनों को तय समय सिमा के भीतर संपादित करना सुनिश्चित करें:पलामू उपायुक्त

पलामू  सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को  सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु बैठक आयोजित की गयी।पलामू उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में पलामू  उपायुक्त ने विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत सरकारी सेवकों के आश्रितों को मुआवजा एवं नौकरी से संबंधित मामलों को संवेदनशील होकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि मामलों को इस प्रकार प्रतिवेदित करें कि स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो कि मामलों का निष्पादन हो चुका है व कौन मामला किस स्तर पर लंबित है,ताकि कार्य करने में सुविधा हो।पलामू उपायुक्त  रंजन ने अनुकंपा समिति के सदस्यों से अनुकंपा को लेकर आए आवेदन के निष्पादन में विलंब नहीं करने की बात कही।उन्होंने कहा कि अनुकंपा की नौकरी उसके परिजनों के लिए एक मात्र सहारा होता है।उन्होंने अनुकंपा समिति के सदस्यों को आपस में समन्वय स्थापित कर मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें नौकरी व मुआवजा प्राप्त होता है,तो उन्हें काफी मुश्किलों से निजात मिल सकती है।बैठक में कुल 31 सामान्य मामलों की समीक्षा की गयी।इस दौरान उपायुक्त  रंजन ने आवेदन,संबंधित व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता,एनओसी और परिवार के सदस्यों से संबंधित जानकारी लेते हुए नियुक्ति के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में 16 मामलों को स्वीकृति दी गयी।मौके पर पलामू  उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर,जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, स्थापना उप समाहर्ता निशा तिर्की व अन्य उपस्थित थे।