बैराड़: बिगत एक साल में लगभग एक दर्जन किशोरियों के साथ वारदात। अब फिर से एक किशोरी लापता।
विगत दिनों किसी किशोरी ने आत्म हत्या तो किसी का अपहरण जैसी घटनाएं सामने आई हैं तो आज खुशी शर्मा का अपहरण चर्चा का विषय बना हुआ।
बैराड़: बिगत एक साल में लगभग एक दर्जन किशोरियों के साथ वारदात। अब फिर से एक किशोरी लापता।
बैराड़ तहसील में विगत एक साल में लगभग एक दर्जन से अधिक किशोरियों का अपहरण हुआ तो कहीं आत्म हत्या हो चुकी हैं। उसी में युवा पीढ़ी के लड़के लड़कियों ने आत्म हत्याएं कर चुके हैं। बीते 14/07/2022 को
मोनिका (खुशी) शर्मा पुत्री मनोज शर्मा। निवासी बैराड़
उम्र 13 वर्ष 3 बजे लापता
हो ग ई है। जिसकी सूचना लगते ही घर बालों ने बच्ची की तलासी शुरू कर दी। जब कहीं बच्ची का सुराख नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजन और अन्य लोगों ने पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट होकर कल 16/09/22 को चक्का जाम करने की धमकी दी।
कहां गए बो नेता जोअपने भाषण में कहते हैं लड़की एक घर को नहीं दो घरों को प्रकाशित करती है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कहते हैं आज वही बेटी को कोई अपहरण कर ले जाता है। पुलिस सक्रिय नहीं होती। तब कहां बेटी बच पाएगी और पड़ पाएगी। क्या ये भाषण बाजी सिर्फ सभाओं में होती रहेगी। बेटी को दी जाने वाली सुरक्षा और योजनाओं का क्या मलतब निकलेगी जब बेटियों की सुरक्षा में चूक होती रही तो। विगत दिनों दो ओझा की नाबालिक लड़कियों का अपहरण हुआ उससे पहले नाई की लड़की का अपहरण हुआ तो उससे पगले शर्मा की लड़की का अपहरण हुआ। बैराड बरोद पर एक लड़की ने आत्म हत्या की तो दो लड़कों ने बैराड़ गांव में आत्म हत्या को अंजाम दिया तो अभी इस खुशी शर्मा का अपहरण चर्चा का विषय बना हुआ है।