बेनी सिंह जी गुमास्ता ग्राम नयागांव की श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मां नर्मदा पुत्र देवेन्द्र सिंह पटेल
बेनी सिंह जी गुमास्ता ग्राम नयागांव की श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मां नर्मदा पुत्र देवेन्द्र सिंह पटेल
KTG समाचार नरसिंहपुर से संवाददाता पूनम दीक्षित की रिपोर्ट
नरसिंहपुर जिले की बहुत बड़ी शख्सियत बेनी सिंह जी गुमास्ता ग्राम नयागांव की श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मां नर्मदा पुत्र देवेन्द्र सिंह पटेल (गुड्डू भैया )
पटेल ने अपने उद्धबोधन कहा की स्वर्गीय श्री बेनी सिंह जी गुमास्ता जी के पास यदि किसी भी समाज के लोग मदद मांगने आया करते थे तो उनके घर से कोई भी नागरिक खाली हाथ वापिस नही गए,और उन्होंने स्वर्गीय बेनी प्रसाद जी गुमास्ता जी को मां नर्मदा मैया और शेड नदी के बीच के लगभग पचास गावों को कांठर क्षेत्र बोला जाता है वही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मां नर्मदा पुत्र श्री देवेन्द्र सिंह पटेल (गुड्डू भैया) ने अपने वक्तव्य में बेनी प्रसाद गुमास्ता जी को कांठर क्षेत्र के गांधी बताया एवम समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया श्रद्धांजलि कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोटेगांव विधायक एन पी प्रजापति,नरसिंहपुर विधानसभा के विधायक जालम सिंह पटेल एवम सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।