निशक्तजन बालकों द्वारा निर्मित दीपावली हार का शुभारम्भ हुआ
आधारशिला के प्रबंध निदेशक आर. सी. मीना ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारम्भ उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश मीना द्वारा किया गया
निशक्तजन बालकों द्वारा निर्मित दीपावली हार का शुभारम्भ हुआ
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
मानव विकास संस्थान आधारशिला के निशक्तजन बालक बालिकाओं द्वारा रचनात्मक व रोजगार मुखी कार्यक्रम के तहत दीपावली के पावन पर्व पर मिट्टी व गोबर से निर्मित दीपकों का निर्माण विभिन्न प्रकार की हस्तनिर्मित पेंटिंग जिसमें धार्मिक व सामाजिक कलाकृतियाँ तैयार कर एक प्रदर्शनी आधारशिला प्रांगण के बाहर आयोजित की गई । आधारशिला के प्रबंध निदेशक आर. सी. मीना ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारम्भ उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश मीना द्वारा किया गया | इस अवसर लापस सब के अंतीय सलाहकार खेमसिंह आर्य अध्यक्ष अजपयादव सचिव वीरेन्द्र दाबीच पंचायत सदस्य एन.एल वर्मा सरपंच प्रतिनिधि कालूफिीता नीरज शर्मा शारदा दाधीच मीरा तारोलिया लोकेश रावत सहित गणमान्यजनों ने उपस्थित रहकर निशक्तजन बालक बालिकाओं की हौसला अफजाई की । लायन्स क्लब के प्रांतीय सलाहकार खेमसिंह आर्य ने बताया कि इन कलाकृतियों से राह चलते राहगीरों के अलावा न्यूयार्क यू.एस.ए. से भारत आई एलिन लिंच द्वारा एक राजाधानी पेंटिंग जिसपर राष्ट्रीय पक्षी मोर को निशक्तजन बालकों द्वारा उकेरा गया था प्रभावित होकर 1000 रु. में बीदा गया | इन कलाकृतियों में ट्रेनर के रूप में डाकखाती चौधरी सुनील मीना राहुल कुम्हार के मार्गदर्शन में मनीचा कोमल दिव्या निशा प्रिया व सीताराम में ने अपनी कलाकृतियों से विशेष योग्यता हासिल की । इनके होंसले की सर्वत्र चर्चा रही ।