विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस व राष्ट्रीय बालिका दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश दिवस व राष्ट्रीय बालिका दिवस का हुआ आयोजन।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर उत्तर प्रदेश ।
सुलतानपुर- 24 जनवरी/ शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में 24 जनवरी, 2022 को विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में ‘आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह‘ के थीम पर उत्तर प्रदेश दिवस व राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा राधा रानी कॅुवर कृष्ण बालिका इण्टर कालेज सीताकुण्ड सुलतानपुर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व वन्देमातरम् का गीत प्रस्तुत किया गया। ज्ञात हो कि 24 जनवरी, 1950 को संयुक्त प्रान्त का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया। इसी दिन को पूर्व राज्यपाल राम नाईक की पहल पर 2018 से उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर ‘एक जनपद एक उत्पाद‘ यूपी र्स्टाटअप के अन्तर्गत जनपद के विशिष्ट उत्पाद शिल्पी/कर्मकार द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शिनियाँ लगायी गयी तथा कुछ कलाकारों/शिल्पियों जैसे-ऊषा सिंह, महिमा गुप्ता, श्रवण कुमार सिंह, रेशमा खान, दिलीप कुमार, पंचम प्रजापति को विशिष्ट उत्पादों हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कोविड गाइड लाइन व चुनाव आदर्श अचार संहिता का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने का श्रेय उन सम्माननीय प्रेरक व्यक्तियों को दिया जाय, जिन्होंने अपने अथक् परिश्रम एवं प्रयास से उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने का लक्ष्य है कि प्रदेश तथा देश के अन्य भागों में रह रहे लोगों को यहाँ के इतिहास, गौरवशाली परम्परा/सांस्कृति विविधता व विकास से अवगत कराना है। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए इसकी महत्ता के बारे में बताया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए वर्तमान उत्तर प्रदेश की स्थापना के क्रमिक इतिहास के बारे में बताया गया।
तत्पश्चात ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के क्रम में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2022 के विजेता छात्र/छात्राओं से संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा संवाद के दौरान देश के विभिन्न भागों से छात्र/छात्राओं की वीरता एवं अदम्य साहस व शौर्य की गाथाओं को ध्यान पूर्वक सुना गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, उप जिला विद्यालय निरीक्षक आर0जे0 मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास चन्द्र सहित अन्य अधिकारी व स्वयं सहायत समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।