जवाहर नवोदय विद्यालय नरवर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 2 सितंबर से अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई।
रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु पार्श्व परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 02 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक।
शिवपुरी, 16 सितंबर 2022/ जवाहर नवोदय विद्यालय पनघटा (नरवर) में सत्र 2022-2023 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु पार्श्व परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 02 सितम्बर से प्रारंभ हो चुके है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.कृष्णन ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन के लिए वेबसाइट पर जाए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2008 से 30 अप्रैल 2010 के मध्य होनी चाहिए तथा शिवपुरी जिले के किसी मान्यता प्राप्त शासकीय अथवा अशासकीय विद्यालय में संपूर्ण सत्र 2022-23 में कक्षा 8वीं अध्ययनरत होना चाहिए।
लाभान्वित विद्यार्थी को बता दें कि इसमें अच्छी फैकल्टी के साथ उच्च शिक्षा दी जाती है और वह भी निशुल्क।
---00---