जिले के 6 केन्द्रो पर राजकीय सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की जायेगी आयोजितः-राजीव रंजन मीना

जिले के 6 केन्द्रो पर राजकीय सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की जायेगी आयोजितः-राजीव रंजन मीना

जिले के 6 केन्द्रो पर राजकीय सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की जायेगी आयोजितः-राजीव रंजन मीना
कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीणा

केटीजी समाचार मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली  से ब्यूरो चीफ लक्ष्मण चतुर्वेदी की रिपोर्ट :-

मध्य प्रदेश (सिंगरौली):- कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के कुशल निर्देशन मे जिले के 6 केन्द्रो पर राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 ,25 जुलाई 2021 दो संत्रो प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2:15 बजे से शायं 4:15 बजे तक सिंगरौली जिला अंतर्गत 6 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जायेगी।
इस दौरान करोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना संक्रमित अभ्यार्थियो के लिए अलग से विशेष केन्द्र 50/7 शासकीय कन्या महाविद्यालय बैढ़न (जिला चिकित्सालय) ट्रामा सेंटर के बगल मे अतिरिक्त रूप से निर्धारित किया गया है। 
जिले आयोजित होने वाली इस परीक्षा मे शामिल होने वाले समस्त अभ्यार्थियो को अवगत कराया जाता है कि यदि परीक्षा के पूर्व तक उनको जानकारी मिलती है कि वो कोरोना संक्रमित है तो जिला स्तरीय नियंत्रण कंक्ष कार्यालय कलेक्टर कंक्ष क्रमांक 63 मे दूरभाष मोबाईल नम्बर 982622785 तथा 9685382324 के माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित करे।