जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे खडंजा कार्य का किया गया औचक निरीक्षण।

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे खडंजा कार्य का किया गया औचक निरीक्षण।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।

 सुलतानपुर- 29 मार्चजिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मंगलवार को विकास खण्ड, धनपतगंज के ग्राम पंचायत केवटली में मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे खडंजा कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खडंजा कार्य की गुणत्ता व लम्बाई, चौड़ाई की माप करायी गयी, जो सही पाया गया। खडंडजे की लम्बाई राजू के घर से राघव के घर तक 214 मीटर तथा चौड़ाई 02 मीटर है। खडंजे की कुल लागत 2 लाख 78 हजार 892 रूपये है। कार्य लगभग पूर्ण हो गया है तथा मनरेगा श्रमिकों को पारिश्रमिक का भुगतान किया जा चुका है।