विशेष सचिव ने उद्यमियों, व्यापारियों, विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक।

विशेष सचिव ने उद्यमियों, व्यापारियों, विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश। 

सुलतानपुर-11 जून/विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा/कौशल विकास निदेशक प्रशिक्षण/सेवायोजन जिले के उद्यमियों व्यापारियों तथा विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। 

        बैठक में विशेष सचिव, हरिकेश चौरसिया ने कहा कि आज हम आईटीआई एवं अन्य प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से नव युवकों को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं और उनको रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार का मतलब केवल नौकरी नहीं है, बल्कि व्यवसाय एवं उद्योग भी अच्छे रोजगार की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने कहा कि अब कौशल विभाग के माध्यम से केवल प्रशिक्षण ही नहीं दिया जा रहा है बल्कि अच्छी-अच्छी कंपनियों में प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी दिलाने में मदद की जा रही है और जो प्रशिक्षण के उपरांत अपना व्यवसाय व उद्योग करना चाहते हैं उन्हें बैंकों से जिला उद्योग केन्द्र एवं अन्य विभागों से तालमेल बिठाकर बैंकों से कम से कम ब्याज पर ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में 40140 युवाओं को प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराए जा चुके हैं। 

       बैठक में मौजूद लघु उद्योग भारती के संयोजक एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने कहा कि हमें सबको मिलकर ऐसा माहौल तैयार करना होगा कि नौजवान प्राथमिकता पर उद्योग एवं व्यापार को रोजगार के रूप में अपनाएं। उन्होंने कहा कि प्रायः लोग उद्योग व व्यापार तभी अपनाते हैं जब उन्हें नौकरी नहीं मिलती है और तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और उनकी कार्यक्षमता भी घट जाती है, जिससे उद्योग व व्यापार में सफल होने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे और लोग प्राथमिकता पर उद्योग लगाएं। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अलीमुद्दीन ने कहा कि जो लोग आईटीआई नहीं कर पा रहे हैं वह कौशल विकास में प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार करें। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि यूनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार बृहद ढंग से होना चाहिए केवल औपचारिकता ना निभाते हुए हम सभी को इनकार योजनाओं को धरातल पर लाना होगा।

      पूर्व पालिका चेयरमैन एवं उद्यमी प्रवीण अग्रवाल ने आईटीआई में कुकिंग ट्रेड को भी जोड़ने की सलाह दी। उद्यमी अरुण जायसवाल सहित कई विभागीय अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। बैठक के अंत में लघु उद्योग भारती के जिला संजू रविंद्र भाटी के द्वारा फटका पहनाकर विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया को सम्मानित किया और कहां की जनपद सुल्तानपुर अमेठी ही नहीं पूरे प्रदेश का उद्यमी सरकार की इस योजनाओं में कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार है।