फूड सेफ्टी एवं स्टेण्डर्ड एक्ट 2006 के तहत निम्न जगह कार्यवाही की
डिस्पेंसिंग यूनिटस से वितरण बंद कराते हुए पुनः सत्यापन के पश्चात वितरण हेतु पाबंद किया
फूड सेफ्टी एवं स्टेण्डर्ड एक्ट 2006 के तहत निम्न जगह कार्यवाही की
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गठित जांच दल द्वारा विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 तथा फूड सेफ्टी एवं स्टेण्डर्ड एक्ट 2006 के तहत निम्न जगह कार्यवाही की जिसमे मै शहीद करण सिंह सर्विस स्टेशन पेट्रोल पम्प शिवाजी पार्क की जांच की गई । जिसमें पेट्रोल की 3 डिस्पेंसिंग यूनिटस में असामान्य वितरण पाया गया जो कि अनुज्ञेय सीमा के अंतर्गत था । यद्यपि उपभोक्ताओं के हितों को देखते हुए उक्त डिस्पेंसिंग यूनिटस से वितरण बंद कराते हुए पुनः सत्यापन के पश्चात वितरण हेतु पाबंद किया गया फर्म मै ज्योति गैस एजेंसी अलवर के डिलीवरी प्वाईंटस की आकस्मिक जांच की गई जिसमें गैस सिलेण्डरों का वजन एवं सील सही पाई गई मै श्री गिजिधरण गैस एजेंसी अलवर के डिलीवरी प्वाईंटस की आकस्मिक जांच की गई जिसमें गैस सिलेण्डरों का वजन एवं सील सही पाई गई फर्म मै श्री जोधपुर स्वीटस होम जेल का चौटाहा अलवर से बूंदी के लड्डू का सैम्पल लिया गया फर्म मै वीर तेजाजी आईसक्रीम पार्लर जेल का चौराहा अलवर से आईसक्री का सैम्पल लिया गया।