नगर पंचायत अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी अरविंद के नेतृत्व में एनएच प्रभावित लोगों ने की सीओ से मुलाक़ात
KTG समाचार निखिल सिन्हा पलामू झारखंड
अंचल कार्यालय द्वारा एलपीसी निर्गत करने, और मुआवज़े के भुगतान में हो रही है अनियमिता से आक्रोशित लोगों ने सौंपा ज्ञापन
छतरपुर(पलामू): एनएच98 के निर्माण से प्रभावित रैयतों ने अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ से की मुलाकात, नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी अरविंद गुप्ता के नेतृत्व में एनएच 98 के विस्थापितों ने छतरपुर के अंचल पदाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया इस मौके पर छतरपुर नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी अरविंद गुप्ता ने अंचल पदाधिकारी को 4 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा ज्ञापन के संदर्भ में सीओ ने विश्वास दिलाया कि वह विस्थापितों के मांगों के अनुरूप काम जरूर करेंगे। उन्होंने एनएच 98 के निर्माण कहा कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया से लोग ख़ासे परेशान हैं, लोगों का आरोप है कि उनकी जमीन का एलपीसी निर्गत नहीं हो रहा है। एनएच 98 के निर्माण हेतु अधिग्रहण में आम लोगों को हो रही समस्याओं के मद्देनर जनहित में उन्होंने निम्नांकित समस्याओं के निराकरण हेतु सीओ का ध्यान आकृष्ट कराया जिनमे प्रमुख रूप से छत्तरपुर के एनएच98 प्रभावित लोगों की मुआवज़े की समीक्षा और उनके राहत के लिए शिविर लगा कर राहत कार्य चलाया जाए।
राजस्व एवं अतिक्रमण सम्बंधित कार्यों का निष्पादन कैम्प लगाकर किया जाए। प्रभावित लोगों को एलपीसी निर्गत करने की प्रक्रिया को सरल बनाते हुये उसे निर्बाध किया जाए, कई भूमालिकों की ज़मीन का गलत हस्तातंरण हो गया है जिसे दुरुस्त करते हुए ठीक किया जाए।
ज्ञापन के संदर्भ में सीओ ने आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा। इस मौके पर कउवल, रामगढ़, दिनदाग, सडमा, कर्माकला, मासिहानी के मुख्य रूप से योगेंद्र विश्वकर्मा, अमित कुमार, विजय यादव, अरुण गुप्ता, पंचम कुमार, कैलाश मिस्त्री, सत्येंद्र विश्वकर्मा, विजय प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति सहित कई लोग मौजूद रहे।