करंट लगने से हुई व्यक्ति की मौत होने से घर में मचा कोहराम
करंट लगने से हुई व्यक्ति की मौत होने से घर में मचा कोहराम
करंट लगने से हुई व्यक्ति की मौत होने से घर में मचा कोहराम
सोनवीर सिंह बघेल की रिपोर्ट KTG समाचार आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा के तहसील एत्मादपुर
के थाना बरहन क्षेत्र के गांव नगला ईश्वरी में रविवार की दोपहर 12 बजे की चौबे पुत्र खचेर सिंह अपने घर की छत पर नंगे पैरों व बिना किसी दस्ताने के सही कर रहे थे एक तार लाइन पर डाल दिया था तथा दूसरे तार को डालने के लिए हाथ में पकड़े होने के कारण इनकी छाती पर तार गिरा जिससे शरीर मे लगातार विधुत प्रवाह से इनकी मृत्यु हो गयी । ग्रामीणों द्वारा इनको प्राथमिक चिकित्सा ले जाया गया इन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी कानूनगो क्षेत्र लेखपाल मौके पर पहुंचे गये