कृपा शंकर सिंह से शिव सेना उत्तर भारतीयो का सवाल
Ktg समाचार ,
KTG समाचार ता.01/02/2022 मुंबई से दिनेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट
कृपा शंकर सिंह जी से उत्तर भारतीय समाज के शिवसैनिको का सवाल
(1) कृपा शंकर जी आप कांग्रेस से 3 बार विधायक 1 बार विधान परिषद सदस्य रहते मंत्री बने तब क्या आप उत्तर भारतीय नही थे क्या ?
(2) मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष रहे कृपा शंकर सिंह जी आप लंबी समय तक राजनीति कांग्रेस के माध्यम से की तब आप क्या उत्तर भारतीय नही थे क्या?
(3) मीरा भयंदर का उत्तर भारतीय समाज ने जाति धर्म से ऊपर उठकर कार्य किया है। हिंदू,मुस्लिम,दलित,क्रिश्चियन सभी साथ में रहे पने वजूद को उत्तर भारतीय समाज खुद तरासा है। आपने जाति और धर्म की राजनीति आखिर क्यूं की.?
(4) जिन उत्तर भारतीय समाज के अगुवा बनने का ढोंग आप कर रहे है। उसी समाज के स्व.रवि प्रकाश पांडेय के चौक पर आपके किसी समर्थक द्वारा नरसिम्हा का फलक लगाकर अतिक्रमण किया है। क्या यह उत्तर भारतीय समाज का अपमान नही है क्या ?
*उत्तर भारतीय समाज के शिवसैनीको का जवाब*
विधायक प्रताप सरनाईक ने
मीरा भयंदर शहर के उत्तर भारतीय समाज के कर्मठ समाजसेवी विक्रम प्रताप सिंह को पहली बार महाराष्ट्र में मीरा भयंदर मनपा में स्वीकृत नगरसेवक बनाया।
हरिवंश राय बच्चन के नाम से उत्तर भारतीय भवन को मंजूरी दिलाने के साथ अपनी निधि विधायक प्रताप सरनाईक जी ने उपलब्ध कराई।
घनश्याम दुबे को विधान परिषद सदस्य बनाया।
प्रतिश नंदी,चंद्रिका केनिया,वेणुगोपाल धूत,प्रियंका चतुर्वेदी,संजय निरुपम को राज्यसभा में भेजने का कार्य शिवसेना ने किया।
राम मंदिर आंदोलन में पहली ईंट उठाने वाले शिवसैनिक रहा है। शिवसेना से ही पवन कुमार पांडेय अकबरपुर से 1993 में विधायक रहे।
विक्रम प्रताप सिंह
145 विधानसभा प्रमुख/नगरसेवक मी.भा.मनपा
सुरेश दुबे
उत्तर भारतीय शिवसेना संपर्क प्रमुख
शैलेश पांडेय
शिवसेना प्रवक्ता
केटीजी समाचार आपकी बात हमारा साथ