- रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार पार्षद की मौत, साथी गंभीर घायल
निकटवर्ती मध्यप्रदेश के मुडारा से वापस बरुआसागर लौट रहे थे
KTG Samachar India, राजीव बिरथरे, बरुआसागर, झाँसी।
बरुआसागर- शनिवार को झांसी खजुराहो राजमार्ग पर निवाडी जिले के ग्राम मुडारा के निकट रोडवेज बस की टक्कर से पालिका परिषद के पार्षद की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु मेडिकल कालेज ले जाया गया जहाँ हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रिफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार बरुआसागर निवासी झुन्डे कुशवाहा (55वर्ष) नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 11 से पार्षद हैं तथा सब्जी आढ़ती का व्यवसाय करते हैं, वह शनिवार की सुबह अपने साथी नीरज कुशवाहा निवासी बरुआसागर के साथ किसी काम से मोटरसाइकिल से निवाड़ी जिले के ग्राम मुडारा गये थे, जब वह वापिस बरुआसागर आ रहे थे तभी मऊरानीपुर की ओर जा रही राज्य परिवहन की बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गये जिन्हें नजदीकी निवाड़ी के अस्पताल ले जाया गया जहाँ हालत गंभीर होने पर इन्हें मेडीकल कालेज भेजा गया जहाँ पार्षद झुन्डेलाल की मौत हो गयी जबकि इनके साथी की हालत गंभीर होने से उसे ग्वालियर रिफर कर दिया।