नगर में गश्त कर हेड कांस्टेबल लोगों को कर रहे जागरूक। 

कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रतिदिन लोगों को करते है जागरूक। 

नगर में गश्त कर हेड कांस्टेबल लोगों को कर रहे जागरूक। 
नगर में गश्त कर हेड कांस्टेबल लोगों को कर रहे जागरूक। 

औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय  ब्यूरो चीफ) KTG समाचार आपकी बात हमारा साथ
नगर में गश्त कर हेड कांस्टेबल लोगों को कर रहे जागरूक। 

कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रतिदिन लोगों को करते है जागरूक। 

घर मे रहकर लोगों को इस बीमारी से बचने के देते हैं टिप्स


 इस वक़्त देश मे कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है और कोरोना महामारी ने देश मे तबाही मचा रखी है इस महामारी की चैन को तोड़ने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉक डाउन लगा दिया है ताकि प्रदेश की जनता को इस कोविड-19 महामारी से कुछ हदतक निजात दिलाई जा सके जिसके लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है और प्रदेश सरकार के डॉक्टर, शासन, तथा प्रशासन जनता को इस महामारी से बचाने के लिए अपनी जी जान एक कर लोगों को जागरूक कर उनसे बिना आवश्यकता घरों से न निकलने की अपील कर रही है। इसी क्रम को मेहनत और लगन से आगे बढ़ाते हुए औरैया जनपद के फफूंद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल जे०के० दुबे लॉक डाउन लगने के बाद से प्रतिदिन पुलिस की सरकारी गाड़ी नगर व थाना क्षेत्र में गश्तकर लोगों को इस महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने और अपने हाथों को बार बार अच्छी तरह धोते रहने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दे रहे हैं और साथ ही माइक के माध्यम से जनता को इस महामारी के प्रति लगातार जागरूक कर कह रहे हैं कि- पहुँच गयी गिनती लाखों में इसे और लाख मत होने दो, रुक जाओ अपने घरों में देश को बर्बाद मत होने दो।ये कहते नज़र आ रहे हैं और दिनभर क्षेत्र में गश्तकर लोगों को अपने घरों पर ही रहने की सलाह देते हुए बिना आवश्यकता घरों से न निकलने की अपील कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस महामारी से बचना है तो घरों में रहें सुरक्षित रहें।उनकी कोरोना के प्रति इस मेहनत और लगनशीलता को देखते हुए नगर के व्यापारी, समाजसेवी, तथा नगर व क्षेत्र की जनता फफूंद थाने में तैनात इस हेड कांस्टेबल की भूरी भूरी प्रशंसा कर रही है।