शिवपुरी: कौन से साहब से शिकायत करोगे , राशन तो साहब ही खा रहे हैं, सैंकड़ों सहरियाओं ने लगाए आरोप: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी
▪️ राशन मांगने पर कंट्रोल संचालक का जबाब सुन जिला मुख्यालय आये सैंकड़ों आदिवासी ▪️आदिवासियों के राशन में गड़बड़ी नहीं रुकी तो राशन सत्याग्रह करेगी सहरिया क्रांति
*शिवपुरी* । 01 फरवरी 2022
ये वो जिला है जहां देश की अति गरीब सहरिया जनजाति बहुतायत में निवास करती है । इस जिले में सहरिया आदिवासियों के हक की चीजों पर गिध्द नुमा अफसर व दबंग माफियाओं का कहर जारी है । हर योजना में सेंधमारी है , परेशान हाल आदिवासी अपने हक की चीजों को पाने सरकारी चौखटों पर एड़ियां रगड़ रहे हैं पर कोई सुनवाई नही हो रही । आज फिर आज सैकड़ों आदिवासी ट्रेक्टर में बैठकर कई किलोमीटर दूर स्थित गांव देवरी , नेंगमा, शीतल का पूरा व कोटा से अपनी व्यथा लेकर सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन के पास आये । इन आदिवसियों का कहना है कि कंट्रोल से विगत 4 माह से राशन का दाना भी नहीं मिला कैसे जिंदा रहें इस महंगाई के युग मे राशन मांगने पर कंट्रोल संचालक कहता है कि राशन तो बड़े साहब के पेट मे चला गया मैं क्या करूँ । आदिवासियों ने आज जनसुनवाई में भी अपनी बात कही है । भूखे आदिवासी मोहल्लों में भूख पसरी है ।
आज 2 ट्रेक्टर में सवार होकर देवरी , नेंगमा, कोटा, व शीतल का पुरा गांव के एक सैंकड़ा से अधिक आदिवासी सहरिया क्रांति के राष्ट्रीय संयोजक संजय बेचैन के निवास पर पहुंचे, यहां आते ही दो गर्भवती महिलाएं फूट-फूटकर रोने लगीं तब उन्हें ढांढस देने के बाद उन्होंने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि पिछले चार माह से हमे कंट्रोल से राशन नहीं मिल रहा है , राशन मांगने पर कंट्रोल संचालक गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए कहता है कि जाओ जो बन पड़े कर लो तुम्हे राशन नही मिलेगा , आदिवासियों ने बताया कि जब हमने कहा कि तेरी शिकायत एसडीएम साहब से कर देंगे तो बो बोला तुम का समझ रही हो राशन का मैं अकेला खा रहा हूँ , साहब ही तो राशन खा रहा है । जाओ किसस शिकायत करोगे कर लो ।
आदिवासियों ने बताया कि जब विकासखण्ड के अधिकारी ही राशन हड़प करवा रहे हैं तो अब शिवपुरी चलते हैं , और न्याय की आस में हम यहां आए हैं । संजय बेचैन ने आदिवासियों की व्यथा सुन उन्हें जिला कलेक्टर कार्यालय भेजा जहां जन सुनवाई में उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई है ।
सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन का कहना है कि अफसरों का एक संगठित गिरोह गरीब आदिवसियों के हक का राशन हड़प कर रहा है । और धीरे धीरे पूरा जिला राशन की बदइंतज़ामी की ओर बढ़ता जा रहा है । यदि तत्काल गरीबों को उनका राशन नहीं मिला तो सहरिया क्रांति सत्याग्रह करेगी ।
*हम तत्काल राशन भिजवा रहे हैं*
फ़ूड इंस्पेक्टर पिछोर को जब सहरिया क्रांति संयोजक ने मोबाइल पर अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि 24 घण्टे के अंदर आदिवासियों को राशन वितरित कर दिया जाएगा।