कचनी में सीवरेज मेनहोल सफाई के दौरान बेहोश होकर गिरे 3 मजदूर, तीनों की हो गई मौत
जिला प्रशासन ने चलाया बचाव रेस्क्यू आपरेशन, सीआईएसएफ जवान ने निकाला
कचनी में सीवरेज मेनहोल सफाई के दौरान बेहोश होकर गिरे 3 मजदूर, तीनों की हो गई मौत
जिला प्रशासन ने चलाया बचाव रेस्क्यू आपरेशन, सीआईएसएफ जवान ने निकाला
जिला अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, परिजनों में पसरा सन्नाटा
केटीजी समाचार सिंगरौली एमपी राजेश वर्मा हेड इंचार्ज
जिला मुख्यालय के कचनी बाजार के पास सिवरेज लाईन में सुधार कार्य करने हेतु घुसे 3 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी।
वही घंटो कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों को बाहर निकाला जा सका जिन्हें एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों ने तीनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।
बैढन के कचनी बाजार सोनालिका एजेंसी के सामने सिवरेज लाईन का सुधार कार्य चल रहा था पहले एक मजदूर घुसा काफी देर तक मजदूर के वापस न आने पर दो और मजदूर सिवरेज लाईन में घुसे जो बाहर नहीं निकल सके और घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह सहित तमाम नगर पालिक निगम व कई थानों के पुलिस व आला अधिकारियों सहित भारी संख्या पुलिस बल व आपदा प्रबंधन (एसडीईआरएफ) टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कराया गया ।
वही एनटीपीसी विन्ध्याचल के सीआईएसएफ जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मजदूरों को बाहर निकाला जिसमें सीआईएसएफ जवान गोविंद कुमार, लंका श्रीनू का सराहनीय योगदान रहा और वही उक्त जवान आक्सीजन सिलेण्डर लेकर सिवरेज लाईन में घुसे तथा 10 मिनट के अंदर तीनों को बाहर निकला दिये और इस दौरान असिस्टेंट कमांडेंट एसबी रेड्डी, एसआई सुखबिर सिंह, इंस्पेक्टर एस.के.धानी मौजूद रहे।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा के. के. स्पन प्रा.लि. कंपनी को सिवरेज लाईन निर्माण का ठेका दिया गया है जो सिवरेज का निर्माण कार्य फिलहाल चल रहा है ।
बताया जाता है कि संविदाकार कंपनी द्वारा बिना सुरक्षा के ही मजदूरों को सिवरेज के सुधार के लिये उतारा गया था जिसके कारण उक्त हादसा हो गया और इस दुर्घटना में कन्हैयालाल पिता छोटेलाल यादव उम्र 35 वर्ष सा. चांचर थाना माड़ा, इंद्रभान सिंह पिता देवराज सिंह उम्र 24 वर्ष सा.बुधवारा भोपाल, नरेन्द्र रजक पिता रघुनाथ रजक उम्र 30 वर्ष सा. चिनगी टोला तेलदह थाना बरगवां की मौत हो गयी और कयास लगाये जा रहे हैं कि उक्त घटना दम घुटने से हुयी है और फिलहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीती पाठक व सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सान्त्वना दी तथा उचित मुआवजे का आश्वासन दिया ।
वही बताते है कि बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर लाईन में उतरकर कार्य कर रहे थे इस हादसे में सिवरेज निर्माण कार्य में लगी कंपनी के.के.स्पंज सहित अन्य लोग दोषी हो सकते हैं ।
इस घटना संबंध में भाकपा राज्य परिषद सदस्य संजय नामदेव ने जिला अस्पताल पहुँचकर परिजनों से मिले कहा कि सिवरेज निर्माण में लगी संविदाकार कंपनी पर मुकदमा दर्ज हो और परिजनों को तत्काल उचित क्षतिपूर्ति प्रदान की जाये ।
जिला पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेंद्र सिंह ने इस संबंध में एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि सिवरेज पाईप लाईन निर्माण कार्य कर रही कंपनी के.के. स्पन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिना सेफ्टी मानकों के श्रमिकों से सीवरेज लाईन के अंदर कार्य कराया जा रहा था वह तीनों श्रमिकों की मृत्यु के लिये संबंधित कंपनी पूर्णत: जिम्मेदार है और इसलिये कंपनी के मालिक एवं प्रबंधक के विरूद्ध अप.क्र. 1118/2021धारा 304, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जायेगी ।