राजधानी रायपुर में गायब हुई कोरोना वैक्सीन की गुत्थी सुलझी, रायपुर के एयरपोर्ट से हुई थी गायब

रायपुर एयरपोर्ट से गायब वैक्सीन की गुत्थी सुलझी

राजधानी रायपुर में गायब हुई कोरोना वैक्सीन की गुत्थी सुलझी, रायपुर के एयरपोर्ट से हुई थी गायब

रायपुरः छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर लगातार प्रदेश सरकार कार्य कर रही है. केंद्र से भी वैक्सीन को सिलसिलेवार तरीके से राज्य को भेजा रहा है. इसी तरह गुरूवार की शाम रायपुर एयरपोर्ट वैक्सीन की खेप राजधानी रायपुर पहुंची थी. लेकिन रायपुर के हवाई अड्डा पहुंचने के बाद मीडिया में वैक्सीन की खेप गुम हो जाने की खबर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हैरत में डाल दिया. मीडिया में लगातर वैक्सीन के गुम हो जाने की खबरे चल रही थी. इसी बीच विभाग के अधिकारियों को भी वैक्सीन की खेप की कोई जानकारी नहीं थी।।

मीडिया में वैक्सीन की खेप खो जाने की खबर के बाद विभाग के अधिकारी गुम हो गई वैक्सीन की तलास में लग गए. अब सवाल यह खड़ा हो गया कि आखिरकार वैक्सीन की इतनी बड़ी खेप गई कहां. बहरहाल सुबह होते ही गुम हुई वैक्सीन की डोज की तलास कर ली गई. यह भी खबर है कि MMI हॉस्पिटल के लिए वैक्सीन खेप आई हुई थी।।

विभाग के अधिकारियों के द्वारा वैक्सीन की खोज के बाद सभी गुम हुई बताई जाने वाली वैक्सीन जिसमें की कोविशील्ड की खेप का पता लगा लिया गया. वहीं आज केंद्र से राज्य को भेजी जाने वाली वैक्सीन कोवीशील्ड की 2 लाख डोज शनिवार की शुबह पहुंची है. यह वैक्सीन की डोज को कल से ही छत्तीसगढ़ में लगाई जाएगी।।