रायबरेली कृषि विभाग ने खत्म किया पहले आओ पहले पाओ वाला सिस्टम अब ई-लॉटरी से मिलेगा सबको कृषि यंत्र
रायबरेली कृषि विभाग ने खत्म किया पहले आओ पहले पाओ वाला सिस्टम अब ई-लॉटरी से मिलेगा सबको कृषि यंत्र
उप कृषि निदेशक रायबरेली द्वारा पहले आओ पहले पाओ वाला सिस्टम बंद करके अब ईलॉटरी की सुविधा शुरू कर दी है बताते चलें कि पहले जिन व्यक्तियों को कृषि यंत्र लेने की जरूरत होती थी तो यदि विभाग में पहले पहुंचे कर रजिस्ट्रेशन कर लेता था तो पहले उसको ही मिल जाता था लेकिन अब विभाग में इसको बंद करके ईलॉटरी की सुविधा शुरू कर दी और सभी को समय से पहुंचने की सलाह दी जिससे सभी को लाभ होगा पहले दूर दराज के लोगों को पता ही नहीं चलता था वहीं आसपास आपस के कर्मचारी के जानने वाले लोग ही लाभ उठा पाए थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा