जौनपुर:-KTG  समाचार की ओर से की गई एक अहम बैठक

जौनपुर:-KTG  समाचार की ओर से की गई एक अहम बैठक

जौनपुर:-KTG  समाचार की ओर से की गई एक अहम बैठक
जौनपुर:-KTG  समाचार की ओर से की गई एक अहम बैठक
जौनपुर:-KTG  समाचार की ओर से की गई एक अहम बैठक

जौनपुर:-KTG  समाचार की ओर से की गई एक अहम बैठक

दिनांक- 8 जून 2020 , मंगलवार को  जिला जौनपुर के नत्थनपुर बाजार , पोस्ट- कबूलपुर में *KTG समाचार* के डायरेक्टर श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा जी की अध्यक्षता में जौनपुर ,सुल्तानपुर, आजमगढ़ इत्यादि सदस्यों के साथ मिलकर बैठक की गई, जिसमें अहम मुद्दों पर बात की गई जैसे- समाज में हो रहे अत्याचार के संदर्भ में कैसे नियंत्रण पाया जा सके, कैसे लोगों में सामाजिक भावना जागृत किया जा सके, एक दूसरों के प्रति प्रेम -भाव को जागृत किया जा सके, पत्रकारिता के संदर्भ में लोगों के दिमाग में जो गलतफहमियां हैं उनको कैसे दूर किया जा सके, और एक दूसरे से लोग मिलकर कड़ी से कड़ी मिलाते हुए कैसे  KTG समाचार का विस्तार रूप दिया जा सके इत्यादि बहुत सारे विषयों पर अहम चर्चा की गई तथा जिसकी अध्यक्षता कर रहे हैं श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा जी, जो KTG समाचार के  मैनेजिंग डायरेक्टर,  श्री नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा  जिला -सुल्तानपुर के ब्यूरो चीफ हैं, श्री डॉ.विनोद विश्वकर्मा जी जो कि जौनपुर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी के साथ-साथ पत्रकार भी हैं, तथा पत्रकार वरिष्ठ समाजसेवी  श्री भैया लाल यादव जी,  तथा पत्रकार श्री शिव शंकर विश्वकर्मा जी,श्री बृजेश विश्वकर्मा जी, श्री विनोद  मिश्रा जी, इत्यादि सदस्यों ने अपना कीमती समय देते हुए एक नई दिशा देने के साथ-साथ केटीजी समाचार को एक बेहतर आयाम देने का प्रयास किया, जिसे लेकर सभी सदस्यों ने अपना- अपना विचार दिया,  कुछ नए सदस्यों को यह ट्रेनिंग भी दिया गया कि किस तरह से आप अपनी टीम को मजबूत बनाकर समाज में अपना एक विशेष स्थान बना सकते हैं|

*श्री दिनेश कुमार  विश्वकर्मा जी द्वारा* केटीजी समाचार के  जो नए पत्रकार हैं उनको ट्रेनिंग देते हुए यह भी बताया गया कि आप किस तरह से डिबेट करते समय आपस में अपने भाव तथा विचारों का आदान-प्रदान किया जा सके जिसके फलस्वरूप पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बनाते हुए अपना भविष्य संवार सकते हैं और समाज में अपना एक विशेष स्थान दे सकते हैं|