आधी रात को चोरो ने निशाना बनाया पेट्रोल पंप को , पम्प पर तोड़फोड़ औरपम्पकर्मीयो के साथ मारपीट कर पम्पकर्मीयो की बाइक से फरार हुए, पुलिस अज्ञात चोरो की तलाश जुटी
आधी रात को चोरो ने निशाना बनाया पेट्रोल पंप को , पम्प पर तोड़फोड़ औरपम्पकर्मीयो के साथ मारपीट कर पम्पकर्मीयो की बाइक से फरार हुए, पुलिस अज्ञात चोरो की तलाश जुटी
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना सर्कल में पेट्रोल पर हुई लूट के बाद आस पास के इलाके के आमजन मे भय माहौल बन गया है। पंप संचालक और सागवाड़ा थानाधिकारी से मिली जानकारी अनुसार सागवाड़ा थाना सर्कल के पादरा मोड़ पर एक पेट्रोल पंप पर आधीरात को एक साथ 6 चोरो लूट की मकसद से अचानक धावा बोल दिया जब चोरों ने धावा बोला उस समय पेट्रोल पंप पर काम करने वाला स्टाफ सो रहा था।चोरो ने पम्प के मैनेजर रूम दरवाजे का ताले को तोड़ कमरे में प्रवेश किया और कॅश काउंटर मे रखे हुए करीब 20 हज़ार रुपये, मोबाइल लेकर निकल ही रहै थे कि पम्पकर्मी जाग गए पम्पकर्मीयो के साथ अज्ञात चोरों ने मारपीट की और बाइक लेकर फरार हो गए। चोरो द्वारा की गई मारपीट एक पम्पकर्मी राकेश कटारा के पाँव पर चोट आई और 2 टांके आए।पीड़ित पंप संचालक द्वारा सागवाड़ा थाने मेंअज्ञात चोरो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए रिपोर्ट शनिवार को दर्ज करवाई गई।रिपोर्ट के आधार पर थाना सागवाड़ा पुलिस ने टीम को गठित कर अज्ञात चोरो की तलाश में लग गयी है।