घुमक्कड़ नट समाज की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। ग्राम रालामण्डल मदर कमला शिक्षण समिति अध्यक्ष अर्जुन सिंह सोलंकी के नेतृत्व में घुमक्कड़ नट समाज की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें घुमक्कड़ नट समाज अध्यक्ष बहादुर सिंह सोलंकी ने बताया कि हमारे समाज का आजादी से आज तक आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक विकास नही हो पाया है और हमारा समाज अत्यंत दयनीय पिछड़ी स्थिति में है। हमारी मांगों पर शासन-प्रशासन ध्यान नही दे पा रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए हमारे सामाजिक संगठन का गठन किया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्र प्रभारी प्रकाश परमार, क्षिप्रा ब्लॉक क्षेत्र प्रभारी मेहरबान सिंह सोलंकी, भगवान परमार, संजय परमार, बगदीराम, नरसिंह केवड़ा, मांगीलाल परमार बिंजाना, जीवन सिंह, युवा शुभम सोलंकी, राजेश झाला, लखन झाला, जितेन्द्र परमार, संदीप झाला उपस्थित थे। बैठक में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में धर्मशाला निर्माण के लिए अनुदान राशि एकत्रित करने पर भी जोर दिया गया।