“ओ लेवल” कम्प्यूटर एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ।
KTG नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 24 मई जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुलतानपुर मुदित श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग अनुभाग-2 के शासनादेश सं0 06/2018/ 190/64-2-2018-1(68)/2006 दिनांक 27.02.2018 के द्वारा पिछडा वर्ग के बेरोजगार यवुक/युवतियों के लिए संचालित “ओ लेवल” कम्प्यूटर एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु ऑनलाइन संचालित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृति संस्था DOEACC (NIELIT) (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ‘ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण करने हेतु अधिकृत इच्छुक संस्थाओं द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ0प्र0 की बेवसाइट www. backwardwelfare.up.nic.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन किये जाने की तिथि 23 मई 2022 से 28 मई, 2022 तक होगी। इस हेतु दिशा निर्देश/समय-सारिणी विभाग की बेवसाइट पर प्रदर्शित करा दी गयी है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 23 मई 2022 से दिनांक 29 मई 2022 तक जनपद के संस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा दी गयी आख्या के आधार पर दिनांक 30 मई 2022 से दिनांक 06 जून 2022 तक संस्थाओं के चयन की कार्यवाही पूर्ण करते हुए चयनित संस्थाओं के नाम बेवसाइट पर प्रदर्शित करा दिये जायेगें।