विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक हुई आयोजित।

विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक हुई आयोजित।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश ।

 सुलतानपुर- 01 अगस्त माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के आदेशानुसार आज 01.08.2022 को श्री त्रिभुवन नाथ पासवान, मा0 अपर सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत सुलतानपुर के विश्राम कक्ष में 06 अगस्त, 2022 को आयोजित आर्बीट्रेशन से सम्बन्धित विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। बैठक अपर सत्र न्यायाधीा/नोडल अधिकारी लोक अदालत सुलतानपुर, क्षितीज पाण्डेय, सिविल जज/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर एवं समस्त फाइनेन्स/ इन्श्योरेन्स कम्पनी के अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक में 06 अगस्त, 2022 को आयोजित विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आर्बीट्रेशन से सम्बन्धित अधिक से अधिक वादों वादों को नियत करते हुए जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराये जाने की अपेक्षा की गयी। 

  मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा मा0 न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के आदेशनुसार सोमवार को श्री इन्तेखाब आलम, प्रभारी मा0 जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण सुलतानपुर के अध्यक्षता एवं उनके विश्राम में अन्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी से सम्बन्धित बैठक आहूत की गयी। बैठक में अपर सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत सुलतानपुर, सिविल जज/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर, अपर जिलाधिकारी सुलतानपुर एवं अमेठी, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर एवं अमेठी, मुख्य अभियोजन अधिकारी एवं अधीक्षक जिला कारागार उपस्थित हुए। 

         माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक-13.08.2022 को अयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक तहसील मुख्यालय, जनपद सुलतानपुर एवं अमेठी में अयोजन किया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत/निस्तारित मामले/वाद शमनीय आपराधिक मामले, धारा-138 एन0आई0एक्ट, धन वसूली के वाद, मोटर वाहन दुर्घटना के वाद, लेबर एवं इम्पलाइमेंट विवाद, विद्युत, पानी के विल व अन्य विलो के लम्बित भुगतान के मामले, वैवाहिक विवाद(विवाह विच्छेद के मामले को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण के मामलें(सिविल न्यायालय/ट्रिबुनल मे लम्बित), सेवा सम्बन्धित (वेतन एवं भत्ते के मामले), राजस्व वाद एवं अन्य समस्त प्रकार के सिविल वाद। प्री-लिटिगेंशन के मामले- धारा-138 एन0आई0एक्ट, धन वसूली के वाद,लेबर एवं इम्प्पलाइमेंट विवाद, विद्युत, पानी के विल व अन्य विलो के लम्बित भुगतान के मामले, वैवाहिक विवाद(विवाह विच्छेद के मामले को छोड़कर) एवं अन्य समस्त प्रकार के सिविल वाद।

       अतः समस्त जनसमुदाय से अपील की है कि जो भी 13.08.2022 को अयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामले नियत/निस्तरित कराने के इच्छुक हो अपने मामले को सम्बन्धित न्यायालय में आवेदन देकर नियत कर राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कराते हुए निस्तारित करा सकते है।