आरक्षण प्रक्रिया के तहत नगर पालिक शिवपुरी के 39 वार्डों के लिए वार्ड पार्षद आरक्षण की प्रक्रिया साईंस कॉलेज शिवपुरी में पूरी: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

विगत दिनों से corona महामारी और ओबीसी आरक्षण के बीच फसे नगरीय निकाय चुनावों की प्रक्रिया आज तय हुईं। कहां किस वर्ग की रहेगी शीट देखें पूरी रिपोर्ट।

आरक्षण प्रक्रिया के तहत नगर पालिक  शिवपुरी के 39 वार्डों के लिए वार्ड पार्षद आरक्षण की प्रक्रिया साईंस कॉलेज शिवपुरी में पूरी: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी
Science college shivpuri, चुनाव नजर

आरक्षण प्रक्रिया के तहत नगर पालिक  शिवपुरी के 39 वार्डों के लिए वार्ड पार्षद आरक्षण की प्रक्रिया साईंस कॉलेज शिवपुरी में पूरी: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

विगत दिनों से corona महामारी और ओबीसी आरक्षण के बीच फसे नगरीय निकाय चुनावों की प्रक्रिया आज तय हुईं। कहां किस वर्ग की रहेगी शीट देखें पूरी रिपोर्ट।

शिवपुरी: जानकारी के अनुसार, 39 वार्डो में सामान्य पुरूष हेतु वार्ड क्रमांक 1, वार्ड क्रं. 4, वार्ड क्रं 5, वार्ड क्रं 7, वार्ड क्रं 8, वार्ड क्रं 11, वार्ड क्रं 12, वार्ड क्रं 19, वार्ड क्रं 20, वार्ड क्रं 21, वार्ड क्रं 23, वार्ड क्रं 28 और वार्ड क्रं 37 कुल 13 वार्डो में आरक्षण हुआ है। जबकि सामान्य महिला के पार्षद पद हेतु चुनाव लडऩे के लिए वार्ड क्रमांक 3, वार्ड क्रं 6, वार्ड क्रं 10, वार्ड क्रं 15, वार्ड क्रं 18, वार्ड क्रं 22, वार्ड क्रं 24, वार्ड क्रं 25, वार्ड क्रं 26, वार्ड क्रं 27, वार्ड क्रं 31, वार्ड क्रं 33, वार्ड क्रं 34, वार्ड क्रं 36 कुल 15 वार्डों में आरक्षण हुआ है।

अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवार पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 16 से चुनाव लड़ सकेंगे। पिछड़ा वर्ग महिला की प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 29 और वार्ड क्रमांक 2 से चुनाव लड़ सकेंगे। जबकि पिछडा वर्ग पुरूष के उम्मीदवार वार्ड क्रमांक 17 और वार्ड क्रमांक 38 से चुनाव लडऩे के लिए अधिकृत हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 13, 14, 30, 32, 35 और वार्ड क्रं 39 कुल 6 वार्डों से चुनाव लड सकेंगे। जिले की नगर परिषद करैरा कोलारस बदरवास बैराड़ खनियाधाना में पूर्व में किए गए आरक्षण में किसी प्रकार का परिवर्तन ना होने से पूर्व का आरक्षण यथास्थिति में मान्य किया गया

आरक्षण में पिछड़ा वर्ग के वार्डों की संख्या हुई कम

नगर पालिका शिवपुरी के लिए पहले जो वार्डो का आरक्षण हुआ था, उस हिसाब से इस बार पिछड़ा वर्ग वार्डो की संख्या कम हो गई है। इस बार अन्य पिछाड़ा वर्ग के लिए सिर्फ 4 वार्ड आरक्षित हुए हैं। जबकि पिछले आरक्षण में 10 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुए थे। अन्य पिछड़ा वर्ग पुरूष के लिए उस दौरान जो वार्ड आरक्षित हुए थे, वे हैं वार्ड क्रमांक 2, वार्ड क्रं 34, वार्ड क्रं 19, वार्ड क्रं 25, वार्ड क्रं 28। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड 6, वार्ड क्रं 29, वार्ड क्रं 15, वार्ड क्रं 9 और वार्ड क्रमांक 12 आरक्षित किए गए थे।