जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल केन्द्रीय विद्यालय अमहट का किया गया निरीक्षण।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा,सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 11 जनवरी/विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों के सामान्य/ईवीएम प्रशिक्षण एवं पोलिंग पार्टी को प्रस्थान कराये जाने के लिये केन्द्रीय विद्यालय अमहट के 25 कक्षों व परिसर को जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी को निर्वाचन कार्य हेतु सौंपे गये अपने दायित्वों/कार्यों को संवेदनशील होकर समय से व्यवस्थित ढंग से पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
केन्द्रीय विद्यालय अमहट में मतदान कार्मिकों का सामान्य/ईवीएम प्रथम प्रशिक्षण हेतु कुल 25 कक्षों (15 कक्ष ग्राउण्ड फ्लोर व 10 कक्ष प्रथम तल) एवं विद्यालय परिसर को आरक्षित करने तथा एक दिवस पूर्व कमरों को खुला रखने हेतु प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय अमहट सुलतानपुर के0पी0 यादव को निर्देशित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु पेयजल, शौंचालय, विद्युत, एलईडी सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कतदान कार्मिकों हेतु स्वयं सहायत समूह द्वारा उत्पादित वस्तुओं के स्टाल लगाये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दियेे। जिलाधिकारी द्वारा केन्द्रीय विद्यालय अमहट परिसर को साफ-सुथरा रखने हेतु प्राचार्य के0पी0 यादव की प्रशंसा की।