ईवीएम व वीवी पैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न।
सामान्य प्रेक्षक व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ रैण्डमाइजेशन।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 14 फरवरी/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु प्रयोग में लाये जाने वाली ईवीएम तथा वीवी पैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन आज समस्त सामान्य प्रेक्षकों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देश में सम्पन्न हुआ। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश पटेल द्वारा विधान सभावार पोलिंग बूथों के लिये रैण्डमाइजेशन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सामान्य प्रेक्षक के समक्ष राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम की उपलब्धता और उसके आवंटन के बारे में अवगत कराये जाने के पश्चात सर्वसम्मति से वैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वीवी पैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम व वीवी पैट का रैण्डमाइजेशन विधान सभावार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस विधान सभा क्षेत्र में कौन-कौन सी ईवीएम व वीवी पैट जायेगी, चिन्हांकन कर आवंटन करते हुए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ब्यौरा अपलोड करा दिया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने द्वितीय रैण्डमाइजेशन के पश्चात उपस्थित राजनैतिक दलों प्रतिनिधियों को ईवीएम व वीवी पैट की बूथवार सूची उपलब्ध करायी और एक सेट सामान्य प्रेक्षक के अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) बी0 प्रसाद, समस्त उप जिलाधिकारी, राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि/पार्टी पदाधिकारीगण सहित आदि उपस्थित रहे।