मा0 प्रेक्षक 188-सुलतानपुर विधान सभा क्षेत्र द्वारा संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लिया गया जायजा।

मा0 प्रेक्षक 188-सुलतानपुर विधान सभा क्षेत्र द्वारा संवेदनशील मतदान केन्द्रों  का निरीक्षण कर लिया गया जायजा।

KTG  समाचार नरेंद्र कुमार  विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश। 

 सुलतानपुर- 15 फरवरी/188-सुलतानपुर विधान सभा क्षेत्र मा0 प्रेक्षक कर्मवीर शर्मा द्वारा आज विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु वल्नरेबल व संवेदनशील मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय लोहंगी, प्राथमिक विद्यालय कुट्टा, जूनियर हाईस्कूल अतरसुमाकला, प्राथमिक विद्यालय धनजई तथा प्राथमिक विद्यालय जुड़ापट्टी का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया गया।

  निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं (पेयजल, रैम्प, शौंचालय, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर आदि) का मा0 प्रेक्षक द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लिया तथा कमियों को दूर करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। 

      

उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों से निर्भीक एवं निडर होकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की और कहा की मतदान करना आप सब का संवैधानिक अधिकार है। किसी के बहकाने, फुसलाने में न आयें, देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये स्वयं मतदान केन्द्र जाकर मतदान करें।