जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय कुड़वार में निर्माणाधीन 100 बेड के क्षमता वाले छात्रावास का किया गया औचक निरीक्षण।

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय कुड़वार में निर्माणाधीन 100 बेड के क्षमता वाले छात्रावास का किया गया औचक निरीक्षण।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।          सुलतानपुर-  29 मार्च/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बुधवार को संयुक्त रूप से कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय, विकास खण्ड कुड़वार में निर्माणाधीन 100 बेड के क्षमता वाले छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। 

         निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति पर पाया गया। छात्रावास की दीवारों का निर्माण हो चुका है तथा लिंटर का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी द्वारा निर्माण सामग्री की जॉच करायी गयी तथा स्वयं ईट की गुणवता परखी गयी, जो सही पायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था से कार्य पूर्ण करने की अवधि पूंछे जाने पर सम्बन्धित द्वार बताया गया कि कार्य अप्रैल महीने के अन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य ससमय कराना सुनिश्चित किया जाय।