बिछीवाड़ा पुलिस ने पिकअप से करीब 4.5 लाख रुपये की अवैध शराब की जब्त
बिछीवाड़ा पुलिस ने पिकअप से करीब 4.5 लाख रुपये की अवैध शराब की जब्त
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर।
बिछीवाड़ा पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक पिकअप से 4.5 लाख रुपये की अवैध शराब की जब्त। थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए बरोठी गांव के निकट नाकाबन्दी की गई। इस दौरान एक पिकअप आता हुआ नजर आया। जिसे इशारा किया गया। जिस पर पिकअप चालक ने नाकाबन्दी देख कुछ दूरी पर पिकअप को चालू हालत में छोड़ कर झाड़ियो के आड़ में भाग गया। पुलिस ने पिकअप की तलाशी लेने पर अंदर अवैध रूप से विभिन्न किस्म की अंग्रेजी शराब के105 कार्टन मिले। जिन्हें अवैध रूप से गुजरात की ओर तस्करी लें जाना पाया गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। करवाई की दुआओं में पुलिस टीम में थाना अधिकारी रिजवान खान, हैड कानि किशोर कुमार,चालक कानि मुकेश कुमार,नारायणलाल,हजारीलाल,सुनील जांगिड़ मौजूद थे।