मिस्न 100के तहत पुलिस की बड़ी कार्यवाही

लूट का फोन खरीदने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार लूट का फोन बरामद पांच हजार रुपए में खरीदा लूट का फोन

मिस्न 100के तहत पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अनिल कुमार रिर्पोटर मुंडावर
मिस्न 100के तहत पुलिस की बड़ी कार्यवाही
मिस्न 100के तहत पुलिस की बड़ी कार्यवाही

मिस्न 100के तहत पुलिस की बड़ी कार्यवाही

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

नीमराना थाना पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ती हुई फोन व बाइक लूट की घटनाओं को लेकर कार्रवाई करते हुए लूट का फोन खरीदने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। नीमराना थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश ने बताया कि जखराना बहरोड़ निवासी पंकज मेहता ने पुलिस थाने में 8 जुलाई को मामला दर्ज कराया था कि वह 7 जुलाई की रात को विजयसिंहपुरा से अपने गांव जा रहा था।इसी दौरान माजरी व दोसोद गांव के बीच ईंट भट्ठे के पास पेशाब करने के लिए रुका था।इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशो ने उसके साथ मारपीट कर उसकी बाइक व फोन लूट लिया था । मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट का फोन खरीदने वाले डुमरोली निवासी रोबिन पुत्र सतीश को सूचना मिलने पर प्रतापसिंहपुरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने यह फोन कालूका मुंडावर निवासी विकास उर्फ दिनेश उर्फ लेभागा पुत्र अभयसिंह से पांच हजार रुपए में खरीदा था। वहीं लूट का मुख्य आरोपी विकास उर्फ दिनेश उर्फ लेभागा वर्तमान में नारनोल जेल में एनडीपीएस एक्ट के मामले में बन्द है।जिसे पुलिस द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए तथा उसके अन्य साथियों को लेकर जानकारी के लिए लेकर आएगी। थानाप्रभारी प्रेमप्रकाश ने बताया कि लूट का फोन खरीदने वाले डुमरोली निवासी रोबिन ने बताया कि उसने फोन पांच हजार रुपये में विकास उर्फ दिनेश उर्फ लेभागा से खरीद किया था।