नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से की धोखाधड़ी, आयुक्त से की शिकायत
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। नगर निगम में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रूपए ऐंठने की शिकायत लिए दो पीड़ित महिला नगर निगम कार्यालय पहुंची और निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान से मुलाकात कर उचित कार्यवाही व पैसे वापस दिलाए जाने को लेकर आवेदन सौंपा। सोनिया फतरोड ने बताया कि इटावा निवासी जितु चौहान जो कि नगर निगम में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है। जितु चौहान ने नगर निगम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर मुझसे 80 हजार रूपए की मांग की और बहकावे में आकर पैसे दे दिए। जीतु चौहान के द्वारा नगर निगम कार्यालय के दस्तावेज पर वेतन पर रखने का लेटर भी मुझे दिया गया। लेकिन आज दिनांक तक नौकरी पर नहीं रखा गया। इसी प्रकार जीतु चौहान ने आवास नगर निवासी महिला सीमा पाटीदार से 25 हजार व उनके पति शैलेन्द्र पाटीदार से 10 हजार रूपए नौकरी के नाम पर लिए है। महिलाओं ने बताया कि जब हम पैसे लेने जाते है तो उसके द्वारा गाली-गलोच, अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी दी जाती है। पीड़ित महिलाओं ने निगम आयुक्त से मांग की है कि हमारे साथ धोखाधड़ी करने वाले युवक पर कड़ी कार्यवाही करते हुए पैसे वापस दिलाए जाए।