क्रांतिकारी वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती पर समाजजनों ने निकाली शौर्य यात्रा

क्रांतिकारी वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती पर समाजजनों ने निकाली शौर्य यात्रा

क्रांतिकारी वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती पर समाजजनों ने निकाली शौर्य यात्रा

क्रांतिकारी वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती पर समाजजनों ने निकाली शौर्य यात्रा

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास।
 सन 1857 क्रांति की प्रथम वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 192वीं जयंती लोधी समाज द्वारा मनाई गई। लोधी समाज मंदिर समिति के समाजजनों एवं सर्व हिंदू समाज ने इस उपलक्ष्य में भगवा एवं शौर्य यात्रा निकाली। सर्वप्रथम अवंती बाई के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात शौर्ययात्रा लोधी समाज धर्मशाला इटावा से प्रारंभ हुई। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकली। यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इस अवसर पर किशोर लोधी, जीवन लोधी, राजू लोधी, केवल लोधी, विशाल लोधी, दीपक लोधी, रमेश कौशल, अनिल लोधी, राजेंद्र लोधी, मुकेश लोधी, आकाश बाडोल, नरेंद्र शर्मा, अतुल शुक्ला, आनंद चौहान, आशीष परमार, राजेन्द्र ठाकुर, गोकुल सहित सर्वसमाज के लोग उपस्थित थे।