भगवान परशुराम चल समारोह की तैयारी को लेकर होटल मातेस्वरी में सभा हुई संपन्न।
आने वाली 22 अप्रैल भगवान परशुराम जयंती की आगामी तैयरी को लेकर रखी थी सभा।
रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी:
भगवान परशुराम चल समारोह की तैयारी को लेकर होटल मातेस्वरी में सभा हुई संपन्न।
भगवान परशुराम जयंती चल समारोह आने वाली 22 अप्रैल को आयोजित होगी जिसकी भव्य तैयारी शुरू हो गईं हैं। अनुमान लगाया जा रहा है की पिछली बार से निकाली गई रैली इस बार दुगनी और तिगुनी तैयारी के साथ निकाली जाएगी। हालाकि पिछली बार भी रैली बहुत धूम धाम से निकाली गई थी परंतु इस बार की जोरों से तैयारी साबित कर रही है कि पिछली बार से इस बार रेली भव्य निकाली जाएगी। सभा में ब्राह्मण समाज के सभी जिम्मेदार ब्यक्तियों ने अपनी उपस्थी दर्द की साथ ही सभी ने अपनी इक्षा अनुसार सहायता राशि भी दी।
साथ ही समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों ने अपने बिचार व्यक्त करते हुए कहा यह चल समारोह किसी एक व्यक्ति विशेष का नहीं अपितु पूरी समाज का हमारे बाप का है जिसमें सभी को अपनी भूमिका निभाना अनिवार्य है। जिम्मेदार व्यक्तियों ने पूरी समाज को संबोधित करते हुए कहा आप ज्यादा से ज्यादा उपस्थि होकर अपना सहयोग बनाएं। समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों ने कहा हमारे पूर्वज भगवान परशुराम हमारे विचार और आस्था के प्रतीक हैं अगर उनके बारे में किसी ने अपशब्द कहे तो हमें कतई मंजूर नहीं। हमारे आपसी कुछ भी मतभेद रहें इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता क्यों कि घर में 4 बर्तन होंगे तो आवाज तो करेंगे परंतु जब बात समाज की आयेगी तो हम सब एक हैं। सभा उपरांत भोजन प्रसादी की व्यवस्था वा होली मिलन समारोह आयोजित हुआ।