देवास मे उमड़ा आस्था का जनसैलाब संस्था सिद्धिविनायक की कावड़ यात्रा निकली
देवास मे अब तक की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा लाखो की संख्या मे उमड़ा जन सैलाब
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
श्रावण माह के दौरान प्रतिवर्ष नागदा स्थित गणेश मंदिर से भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाती है। हर साल की अपेक्षा इस वर्ष कावड़ यात्रा ने विशाल रूप धारण किया। हजारों की संख्या में भक्तजन कावड़ यात्रा में शामिल हुए। कावड़ यात्रा में भारी उत्साह देखा गया। उत्साहित श्रद्धालु रिमझिम बारिश के दौरान नाचते-गाते बोलबम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।सड़क भगवामय हो गई थी। श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल संयोजक प्रदीप चौधरी ने बताया कि आज सिद्धिविनायक कावड़ एवं कलश यात्रा का शुभारंभ प्रात 8 बजे नागदा गणेश मंदिर से हुआ जो कि नागदा, बालगढ़, विकास नगर चौराहा, एबी रोड होते हुए सयाजी द्वार पहुंची। यहां से एम जी रोड़, सुभाष चौक, जनता बैंक चौराहा,नयापुरा, नाहर दरवाजा, भोपाल चौराहा, अनाज मंडी, आवास नगर, ब्राह्मण खेडा चौराहा होते हुए बिलावली महादेव मंदिर पर पहुंचेगी। यहां कावडियों द्वारा बिलावली महाकालेश्वर का जलाभिषेक किया जाएगा। यहां पर भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी रखी गई है।