देवास का किया नाम रोशन दीपक ने JEE MAINS में हासिल किए 99.93 प्रतिशत अंक:पिता ने मजदूरी कर बेटे को पढ़ाया, प्रदेश में 10 वी रेंक प्राप्त की
JEE MAINS में 99.93 प्रतिशत अंक हासिल कर देवास के साथ- साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। दीपक ने प्रदेश में 10वीं रेंक प्राप्त की है।
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
किसी के हौसलों की उड़ान देखना हो तो दीपक प्रजापति के हौसले को देखिए। जिसने JEE MAINS में 99.93 प्रतिशत अंक हासिल कर देवास के साथ- साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। दीपक ने प्रदेश में 10वीं रेंक प्राप्त की है। इंदौर के निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट में तैयारी कर यह मुकाम हासिल किया। दीपक की कहानी आपमें एक नया जोश भर देगी। दरअसल दीपक प्रजापति देवास जिले के एलआईजी विकास नगर कॉलोनी में रहता है। जिसने देवास में ही सरकारी स्कूल से कक्षा 12वीं पास करने के बाद अब जेईई-मेन्स में सिलेक्शन हासिल किया है।
दीपक के पिता राम प्रजापति मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। बेटे की पढ़ाई के लिए पिता ने खर्च को सीमित करने महज एक कमरे में खुद को समेट लिया। सोमवार को आए जेईई मेन के परिणाम में दीपक ने 99.93 प्रतिशत के साथ माता पिता के सपने को साकार कर दिया है।
दीपक ने सरकारी स्कूल से 10वीं कर 96 प्रतिशत के साथ पास की ओर फिर 12वीं में 92.6 प्रतिशत अंक हासिल कर आगे पढ़ाई जारी रखी। कोरोना के चलते 11वीं में दीपक ने घर पर ही जेईई के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। दीपक की लगन देखकर पिता राम प्रजापति ने रिश्तेदारों से आर्थिक मदद ली और दीपक की बेहतर शिक्षा के लिए इंदौर भेज दिया। जहां 9 महीने पढ़ाई करने के बाद दीपक ने जेईई में 99.93 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
दीपक की मां अनीता प्रजापति ने बताया कि उनका पूरा परिवार किराए के मकान में रहता है। दीपक के पिता राम प्रजापति मजदूरी करते है। दीपक का एक छोटा भाई और छोटी बहन भी है। दीपक के भाई बहन भी पढ़ाई कर रहे हैं। सीएम के ट्वीट के बाद परिवार ने सीएम को धन्यवाद कहा और कहा है कि मेरे पुत्र के लिए अब आगे की पढ़ाई आप को ही देखनी है।
दीपक की सफलता पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दीपक प्रजापति के उज्जवल भविष्य की कामनाओं को लेकर एक ट्वीट किया है और जेईई मेन्स में अच्छे अंक लाने पर बधाई दी है। मध्य प्रदेश गौरान्वित करने के लिए धन्यवाद।