बारिश में बदहाल हुई सड़क गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश के बाद गड्ढे।
बस स्टैंड में भी सड़कों का बुरा हाल।
कौशल सोनी, केटीजी समाचार
कांकेर। बेमौसम बारिश ने शहर के मध्य से गुजरने वाली सड़क की सूरत बिगाड़ दी है। बारिश के बाद सड़क की मरम्मत की गई थी। लेकिन मरम्मत की गुणवत्ता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कुछ दिनों की बेमौसम बारिश में सड़क पूरी तरह उखड़ गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और लोगों आवागमन मुश्किल हो गया है।
शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में सैकड़ों गड्ढे हो गए हैं। शहर में आवागमन के लिए एकमात्र मुख्य सड़क होने के बाद भी सड़क के निर्माण व सुधार कार्य में गुणवत्ता की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। मानसूनी बारिश होने के बाद डामर की सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी थी। बारिश बंद होने के बाद सड़क के गड्ढों को भरकर इसकी मरम्मत की गई थी। लेकिन मरम्मत की गुणवत्ता की पोल पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश ने खोल कर रख दी है। मरम्मत की गई सड़क बारिश की मार झेल नहीं सकी और सड़क में फिर से गड्ढे हो गए हैं। जिसके कारण सड़क पर लोगों का चलना भी मुश्किल हो रहा है। बता दें कि शहर के दूध नदी पुल से लेकर सिंगारभाट तक सड़कों का बुरा हाल है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। कुछ दिनों की बारिश में ही सड़क बदहाल हो गया है। व्यवसायी विवेक टावरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे ही उनकी दुकान है। बारिश के बाद अक्सर सड़क उखड़ने लगती है और जगह-जगह गड्ढे हो जाते हैं। जिससे लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है।
गड्ढों से दुर्घटना की आशंका
आवागमन के लिए पूरा शहर एकमात्र सड़क नेशनल हाईवे पर निर्भर है। साथ ही जगदलपुर व रायपुर की ओर से आने वाली वाहनों की आवाजाही भी इसी सड़क पर होती है। रोजना हजारों की संख्या में वाहन इस सड़क पर दौड़ते हैं। लेकिन बारिश के कारण सड़क पर बने गड्ढों के कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। सड़क की मरम्मत जरूरी है, जिसमें गुणवत्ता का ध्यान रखा जाना भी जरूरी है।