वीरांगना महारानी अवन्तीबाई लोधी जी की जयन्ती पर जलेसर में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वीरांगना महारानी अवन्तीबाई लोधी जी की जयन्ती पर जलेसर में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन
KTG समाचार संवाददाता सोनवीर सिंह बघेल आगरा
एटा।जलेसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेम सिंह राजपूत जिला पंचायत सदस्य एटा द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे पिंकेश ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई के 190वें जन्मदिवस पर शोभायात्रा धूमधान से निकाली गई। वीरांगना अवंतीबाई ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि समाज के संगठन की बड़ी आवश्यकता है। लोगों ने संगठित होकर शोभायात्रा में पूरा सहयोग किया । शोभायात्रा के संयोजक पिंकेश लोधी ने बताया कि शोभायात्रा गढ़ी रामलाल आगरा रोड़ जलेसर से जलेसर कस्बा में होते हुए सराय राजनगर के वीरांगना अवंती बाई लोधी जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में संपन्न हुई,शोभायात्रा में मनमोहक झांकी, बैंडबाजे शामिल हुए।मंचासीन अतिथि – रामसेवक पहलवान राकेश लोधी जोखी लाल वर्मा हरिशंकर महेश वर्मा राधेश्याम वर्मा आदि एवं समस्त लोधी समाज के प्रधान गंण कार्मक्रम में मौजूद रहे।नेम सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में लोधी समाज के बच्चो को अधिक से अधिक नौकरी व राजनीति में हिस्सेदारी की बढ़ाने के लिए जागरूक किया,लोधी समाज युवा टीम द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।पिंकेश लोधी, संपादक बी०एस० बघेल,भगवती लोधी, कोमल लोधी, सुभाष लोधी, सुरेन्द्र लोधी,बीपी सिंह लोधी, आईपी सिंह लोधी, भगवती प्रसाद लोधी, जितेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, शैलेंद्र प्रधान , नीरज प्रधान, देवेंद्र प्रधान, योगेश प्रधान लोधी, सुभाष लोधी, गोकुल सिंह लोधी, दुष्यंत सिंह लोधी, भूपेंद्र सिंह लोधी प्रधान , एडवोकेट होडिल सिंह वर्मा उपस्थित रहे एवं समस्त लोधी समाज जलेसर एटा आदि।
सोनवीर सिंह बघेल संवाददाता आगरा
Mo.No.9870824860