उत्कृष्ट विद्यालय में विश्व विकलांग दिवस का आयोजन, हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय, नि:शक्तजन कल्याण विभाग एवं जिला शिक्षा केंद्र देवास द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 में विश्व विकलांग दिवस का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में भाग लेने के लिए देवास जिले के समस्त विकास खंडों से दिव्यांग बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिता जैसे दौड़, रंगोगी, नृत्य, चित्रकला प्रतियोगिता, गायन, मेंहदी आदि में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से आये अधिकारीगण रमाशंकर तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी हीरालाल खुशाल एवं उप संचालक सामाजिक न्याय आरके जोशी एवं सहायक परियोजना समन्वयक रेणू गुप्ता ने माँ सरस्वती एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहज सरकार ने किया। समस्त बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के उपरांत भोजन कराया गया और पुरूस्कार वितरण एवं प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर में विकासखंड के समस्त एमआरसी एवं जिला शिक्षा केंद्र, सामाजिक न्याय विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित था।