प्राचार्य द्वारा माँ सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कविता भाषण गीत नृत्य आदि की प्रस्तुतियां दीं पण्डित पुरषोत्तम शर्मा ने विधि विधान के साथ हवन व पूजा पाठ कराया मूर्ति स्थापना करायी
प्राचार्य द्वारा माँ सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
खैरथल बसन्त पंचमी के अवसर पर कस्बे के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय आनन्दनगर में भामाशाह व पूर्व प्रधानाध्यापक रहे नारायण दास लखानी व छोटे भाई नवल लखानी ने विद्या मंदिर में शानदार माता सरस्वती का मंदिर बनवाकर मूर्ति स्थापना कराई । स्कूल भवन प्रांगण में पण्डित पुरषोत्तम शर्मा ने विधि विधान के साथ हवन व पूजा पाठ कराया मूर्ति स्थापना के बाद प्रसाद का आयोजन किया गया । इस मौके पर स्कूल स्टाफ सहित लखानी परिवार के सदस्य पार्षद मोहनलाल पोपटानी समेत अनेको लोग उपस्थित रहे । वहीं राजकीय महाविद्यालय खैरथल में साहित्यिक शनिवार कार्यक्रम के अंतर्गत इस सप्ताह वसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सह आचार्य डॉं. विजय गुप्ता ने जानकारी दी कि प्रत्येक सप्ताह चल रहे साहित्यिक शनिवार कार्यक्रम में इस सप्ताह ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के जन्मदिवस के अवसर पर अलवर के कवि रामचरण राग और गोकुल राम दिवाकर ने काव्य पाठ किया साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कविता भाषण गीत नृत्य आदि की प्रस्तुतियां दीं । कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के विद्यार्थी हंसराज हरीश और गुलशन ने प्राचार्य डॉं. अंजू रानी को सरस्वती माता की प्रतिमा भेंट की । अतिथियों व प्राचार्य द्वारा माँ सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अपने जीवन में शिक्षा की अलख जगाने और सफलता के उच्च आयाम प्राप्त करने की प्रेरणा प्रदान की ।