तीव्र शीतलहर के बावजूद श्रीरामलीला में उमड़ रहा दर्शकों का सैलाब

रावण द्वारा छल कपट से सीता हरण के मंचन की रोचक ढंग से कलाकारों ने दी प्रस्तुति 

तीव्र शीतलहर के बावजूद श्रीरामलीला में उमड़ रहा दर्शकों का सैलाब
तीव्र शीतलहर के बावजूद श्री रामलीला में उमड़ रहा दर्शकों का सैलाब
-रावण द्वारा छल कपट से सीता हरण के मंचन की रोचक ढंग से कलाकारों ने दी प्रस्तुति 
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। हनुमान मंदिर परिसर बालगढ़ में 10 दिसंबर से चल रही भव्य रामलीला के दसवें दिवस रावण द्वारा छल कपट से सीता हरण के मंचन का रोचक ढंग से प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई। कार्यक्रम के पूर्व आमंत्रित अतिथि डॉक्टर अश्विन सोनगरा, शीलनाथ धूनी ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत भल्ला, सुभाष अग्रवाल, गोपाल पंवार, एडवोकेट चंचल सोनी, जितेंद्र मालवीय, प्रदीप सिकरवार एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने आरती की। मंचन मे सीता हरण का प्रसंग प्रस्तुत करते हुए राक्षस मारीच को स्वर्ण मृग बनकर श्रीराम को शिकार हेतु पीछा करते हुए कपट पूर्वक सीता का अपहरण कर लेता है। मार्ग में जटाऊ द्वारा रावण पर आक्रमण कर उसे घायल कर देता है, जिससे क्रोधित होकर रावण जटायु के पर काट उसे मृत्यु सय्या पर पटक देता है। उधर सीता हरण से व्यथित राम लक्ष्मण विलाप करते हुए वन-वन भटकते सबरी के आश्रम पहुंचने का मार्मिक प्रसंग का जीवंत चित्रण किया। वही कथा मे हनुमान मिलन व सुग्रीव से भेंट होती हैं। आयोजक समिति  के सदस्य इंदरसिंह ठाकुर, अमित सोनगरा, दुर्गेश चिल्लोरिया, संतोष कुमावत, सचिन शिंदे, आनद सोनगरा, रजत धनेचा, महेश दरबार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी देते हुए दीपक अकोदिया राजा ने बताया की तीव्र शीतलहर के बावजूद दर्शकों का अपार जनसमुदाय श्री रामलीला मंचन मे उपस्थित होकर धार्मिक आस्था का परिचय दे रहा है।