संयुक्त किसान मोर्चा के साथ भारत बंद में रैली निकाल कर राष्ट्रपति को सौपा ज्ञापन
संयुक्त किसान मोर्चा के साथ भारत बंद में रैली निकाल कर राष्ट्रपति को सौपा ज्ञापन
डिवीजन रिपोर्ट पंडित राघव नागर kTG समाचार
आज़ सीधी में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर और किसान एकता संघ के आदेश पर सीधी बिभिन्न संगठनों के साथ जिसमें किसान एकता संघ मजदूर किसान यूनियन भारतीय किसान संघ मजदूर सभा सीधी रोको टोको ठोको क्रान्तिकारी मोर्चा के साथ पूजा पार्क सीधी से रैली निकाल कर बाजार पुराना बस स्टैंड से होकर कलेक्ट्रेट के सामने बीथिका बाजार मे आम सभा का आयोजन किया गया आम सभा में मजदूर किसान संघ के जिला अध्यक्ष ददन सिंह रोको ठोको क्रान्तिकारी मोर्चा के अध्यक्ष उमेश तिबारी किसान एकता संघ मप्र के अध्यक्ष गंगा प्रसाद पाण्डेय तेजबहादुर सिंह परिहार प्रदेश महामंत्री मजदूर सभा के बलराम सिंह भाकियू के अनिल सिंह देवेंद्र यादव आदि सभी नेताओं ने मोदीजी की नीतियों की आलोचना किये और मंच के माध्यम से केंद्रीय तीनों काले कानूनों को वापस करने समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी देने की मांग कीगयी नया बिजली बिल वापिस करने की मांग की गयीआन्दोलन के बाद कलेक्टर सीधी को ज्ञापन सौंपा गया आन्दोलन में हजारों की तादाद में किसान मजदूर ब्यापारी बेरोजगार युवा शामिल रहे ज्ञापन के बाद कार्यक्रम समाप्त किया गया सभी आये किसान साथियों काआभार जिला अध्यक्ष सीधी ददन सिंह बाघेल भारतीय मजदूर किसान यूनियन के अध्यक्ष द्बारा किया गया
गंगा प्रसाद पाण्डेय
प्रदेश अध्यक्ष
किसान एकता संघ मप्र