निजीकरण के विरोध मे यूथ कॉंग्रेस का नुक्कड़ नाटक

निजीकरण के विरोध मे यूथ कॉंग्रेस का नुक्कड़ नाटक

निजीकरण के विरोध मे  यूथ कॉंग्रेस का नुक्कड़ नाटक

          KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

निजीकरण के विरोध में यूथ कांग्रेस का नुक्कड़ नाटक
देवास। जिस प्रकार से देश में सरकारी कंपनियां एवं सरकारी इमारतें निजी कंपनियों को बेची जा रही हैं एवं निजी हाथों में हिस्सेदारी दी जा रही है उसके विरोध में युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजय सिंह झाला के नेतृत्व में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतीकात्मक रूप मे ट्रेन एवं हवाई जहाज के खिलौने बेचे गए। झाला ने बताया  कि जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी चीख चीख कर कहते हैं कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया, हम उन्हें बताना चाहते हैं कि आज जो देश की संपत्ति आप बेच रहे हैं उन सभी को खड़ा करने में कांग्रेस का बड़ा योगदान है एवं इन कंपनियों को निजी हाथों में सौपना आम आदमी की जेब से खिलवाड़ होगा । जिस प्रकार आज प्लेटफॉर्म टिकट 5 रू से बढ़कर निजी स्टेशनों पर 50 रू कर दिया गया है। उसी प्रकार सभी निजी कंपनियां अपनी मनमानी करेगी एवं इन कंपनियों से प्राप्त होने वाला लाभ जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है जो सीधे-सीधे अदानी अंबानी जैसे उद्योगपति इसका लाभ कमाएंगे । जो मां पिता अपने बच्चों  को पढ़ा लिखा कर विचार करते हैं कि कल कोई सरकारी नौकरी करके हमारे बच्चे अपना भविष्य सुनिश्चित करेंगे आज वह भी उम्मीद खत्म होने की कगार पर है। युवा कांग्रेस द्वारा नाटकीय ढंग से जनता तक इस संदेश को पहुंचाने का प्रयास किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का मुखौटा पहनकर हवाई जहाज और ट्रेन बेची गई । और प्रधानमंत्री के बड़े बड़े झूटे वादों का बखान किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित रितेश त्रिपाठी, विक्रम पटेल, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, हिम्मत सिंह चावड़ा, दीपेश कानूनगो, दीपक जाटवा, शकील लकी, सलमान मंसूरी, राजेश कुमावत, सोहेल खान, दीपेश हारोड़े, अमन श्रीवास, शुभम सिसोदिया, रुपेश शर्मा आदि उपस्थीत रहे